लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई बैठक में पांच अहम प्रस्तावों पर मुहर लग गई। इनमें सरकार ने सबसे बड़ा फैसला कोरोना वायरस को लेकर लिया है। कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए योगी सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार अब कोरोना से पीड़ितों का इलाज मुफ्त कराएगी। इसके अलावा कैबिनेट में सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में सभी तरह के धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है। 31 मार्च तक यूपी के सभी पर्यटक स्थल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
कैबिनेट के अहम फैसले एक नजर
– सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने का प्रस्ताव पास
– उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है
– सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाई गई नई कमेटी
– उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद
– 31 मार्च तक सभी पर्यटक स्थल रहेंगे बंद