बरेली। उप जिलाधिकारी मीरगंज राजेश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को 55 फरियादी विभिन्न विभागों की शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें सर्वाधिक 23 शिकायतें अकेले राजस्व विभाग की रही। एसडीएम ने शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में एसडीएम राजेश चंद्र व सीओ जगमोहन बुटोला ने लोगों की शिकायतें सुनी। राजस्व की सबसे ज्यादा 23, पुलिस विभाग की 12, ब्लॉक की 07, अन्य 13 शिकायतें आई। आई शिकायतो में से एक का मौके पर निस्तारण हो सका। उप जिलाधिकारी मीरगंज राजेश चंद्र ने उपस्थित अधिकारियों से संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिये और संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा है। इस मौके पर तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी, समेत सभी विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।।
– बरेली से कपिल यादव