कोरोना वायरस के कारण दिव्याग विशाल धरना स्थागित

सम्भल – सर्वहित कल्याण मोर्चा की बैठक में दिव्यांगो का जंतर – मंतर पर होने वाला धरना कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ . कासिम ने बताया कि25 मार्च को दिव्यांगो का दिल्ली के जंतर – मंतर पर धरना प्रर्दशन किया जाना था . लेकिन कोरोना क बड़ते प्रकोप के चलते अलग – अलग राज्यों के 747 जनपदों से फोन पर वार्ता की । जिसमें सभी ने एक राय होकर कोरोना वायरस के चलते धरने को स्थगित करने को कहा । कोरोना के खौफ से धरने को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है । उन्होने कहा कि दिव्यांग हैं , लेकिन किसी से कम नहीं हैं । सभी साथी कांधे से कांधा मिलाकर एक दूसरे के लेकिन साथ खड़े हैं और आगे भी एकजुट चलते रहेंगे । जबकि धरने की अगली तिथि जनपदों को विचार कर घोषित किया जायेगा ।

-सम्भल से अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *