शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र में एक 26 बर्षीय ट्रक हेल्पर की लाश हाइवे के किनारे पेड़ से लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हिंदुस्तान ढावे के सामने कुछ लोगो ने पेंड से एक युवक की लाश देखी। मौके पर काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। युवक की पहचान सिंधौली थाना क्षेत्र के ग्राम चककन्हू निवासी रामू उर्फ उमेश(26) के रूप में हुई क्षेत्रअधिकारी ने बताया कि उमेश एक ट्रक पर हेल्पर था।अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली मंगलवार को उसकी लाश पेड़ से लटकती हुई बरामद की गई। वहीं युवक की लाश देखकर परीजनो का रो-रो बुरा हाल है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंकित कुमार शर्मा