चंद्रमोहन महाराज ने अपने चेलों को यहाँ से नही हटाया तो फिर हम अपने तरीके से हटायेंगे:दीपक भंडारी

*मंजकोट मामले में कूदे ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी कहा यदि चंद्रमोहन महाराज ने अपने चेलों को यहाँ से नही हटाया तो फिर हम अपने तरीके से हटायेंगे

पौड़ी गढ़वाल: मामला प्रदेश के मुखिया के गांव से 12 किलोमीटर दूर मंजकोट गांव का है यहाँ पर ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने एक जन सभा की जिसमे गांव के लोगो ने प्रमुख साहब को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जो हम आपको वीडियो व लिखित माध्यम से बता रहे हैं और उसमें प्रमुख दीपक भंडारी ने क्या कहा ये भी आपको बता रहे हैं

इस जनसभा को पूर्व प्रधानाध्यापक जनार्धन बुडॉकोटी ने समोधित किया जिसमें उन्होंने गाँव की समस्याओं से प्रमुख साहब को अवगत कराया इस जन सभा में छेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे जिसमें भाजपा के ब्लॉक महामंत्री अशोक बुडॉकोटी व बेबड़ी के पूर्व ग्राम प्रधान गिरीश बुडॉकोटी , ग्राम कंडामल्ला सुरेश चंद्र ग्राम प्रधान पुंडीर गांव, ग्राम प्रधान गडकोट, खुन्दोली ग्राम प्रधान दीपक रावत ,उत्तराखंड आंदोलन कारी ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू रावत, छेत्र पंचायत किमार श्रीमती किरण रौतेला ,छेत्र पंचायत कफलदी प्रतिनिधि अमित ध्यानी ग्राम प्रधान किमार प्रतिनधि संदीप कुमार सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश रावत इन्द्रजीत असवाल अनूप रौतेला सुखदेव पुंडीर आदि मौजूद थे

दीपक भंडारी जब जिला पंचायत सदस्य थे तो लोगो का कहना था कि ब्राह्मण के गांव के लिए कोई ठाकुर कुछ नहीं करता तब भंडारी जी ने कहा कि क्या मांग है आपकी मैं चाहे चुनाव हारूँ या जीतू आपकी मांग पूरी करूँगा तो मंजकोट वासियो ने यात्री सेट की मांग की दीपक जी चुनाव जीते व सर्वप्रथम उन्होंने मंजकोट में यात्री सेट बनाया तब मंजकोट वासियो ने उनका धन्यवाद किया

पहले हम आपको ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी के बारे में बता रहे हैं दीपक भंडारी शुरुआत से ही इस छेत्र के युवाओं के दिल में बसे हुए हैं दीपक उन नेताओं में एक है जो नेता नही बेटा व भाई बनकर लोगो के सुख दुख दर्द में निस्वार्थ भाव से आगे आते रहे हैं मामला चाहे कोई भी हो यदि दीपक के पास चले गए तो दीपक अपना तन मन धन से लोगो की सहायता में आगे रहे हैं जब पिछले एक साल से मंजकोट में उठा पटक चल रही थी तो वे ये देख रहे थे कि मंजकोट में वोटर भी भाजपाई है विधायक भी भाजपा का है और उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर करने वाला भी उनका भाजपाई ही है दीपक भंडारी ने सोशल मीडिया में देखा कि गांव के बुजुर्ग व बेटी के साथ किस कदर गांव का प्रवासी बेटा व भाजपा के सानिध्य में पल रहे महाराज के चेले छेड़खानी व परेशान कर रहे हैं तो उन्होंने इस मामले को जानने की ठानी तो वे मंजकोट पहुचे यहाँ पर उन्होंने जाना कि किस कदर चंदमोहन महाराज के चेलो ने एक बेटी के साथ छेड़खानी की व जब बेटी के बाप ने इसका विरोध किया तो उस बूढ़े बाप को SCST एक्ट में फंसा दिया गया और गांव में 70 से80 साल के बुजुर्ग है पानी की जो पाइप लाइन व पुराना स्रोत हैं उस पर भी महाराज के चेलो ने मोटर लगाकर तमाम स्टोरेज पानी को रातोरात अपनी 50हजार लीटर की टंकियों में भर दिया जाता है जिससे गांव के बुजुर्ग पानी के लिए भी तरस जाते हैं

मंजकोट के बुजुर्ग महिलाओं गांव वासियो व दिव्यांग राजमती ने रोते हुए दीपक जी के सामने अपनी समस्या रखी गांव वासियो के रुदन ने दीपक के आखों में भी आंसू ला दिये

फिर क्या था दीपक भंडारी ने कहा शाशन प्रशासन यदि मामले को नही सुलझाता तो वे इतने सक्षम है कि स्वयं इस मामले को शाम दाम दंड भेद से सुलझा सकते हैं

मंजकोट वासियों ने प्रमुख साहब के आगे कई अन्य समस्याएं रखी जिन्हें प्रमुख दीपक भंडारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर निपटाया जिसमे मंजकोट को सड़क मार्ग से जोड़ने व पानी की टंकी आदि थी

इस जनसभा में छेत्र के समाजसेवी इन्द्रजीत असवाल व ग्राम प्रधान कंडामल्ला सुरेश चंद ने गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की बात रखी तो प्रमुख साहब ने 4 किलोमीटर सडक कंडामल्ला गांव के लिए मंजूर की कहा तुरंत प्रस्ताव लाओ तुरंत सडक से गांव को जोड़ो

अब बात में बात है यदि दीपक जैसे नेता हर जगह हो तो उत्तराखंड के पहाड़ फिर से हरे भरे हो सकते हैं।

– इन्द्र जीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *