फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान की बैठक शास्त्री मेमोरियल इंटर कॉलेज में हुई। बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक हरी प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि जन सूचना के माध्यम से हम अपने अधिकारों को पहचान सकते हैं।जनसूचना से माध्यम से ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या बड़े स्तर पर जो घोटालेे किए जाते हैं उनकी जानकारी हम ले सकते। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान का मूल उद्देश्य शिक्षा व स्वास्थ्य को निजी क्षेत्र से मुक्त किया जाए। सरकारी कार्यालयों में रिश्वत के विना कोई काम नहीं होते है। आम नागरिकों को रिश्वत देने के लिए विवश किया जाता है। परिणाम स्वरूप सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की चल व अचल संपत्तियों में लगातार वृद्धि हो रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अपात्रों को दिया जा रहा है। 2020 में शिक्षा व स्वास्थ्य को निजी हाथों से मुक्त कराने को देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ समसुल हसन कादरी, नीलोफर, ओमपाल सिह यदुवंशी, छत्रपाल शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।।
– बरेली से कपिल यादव