बादलो की तड़क गुंज के साथ भारी बारिश: फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

वाराणसी-उत्तर प्रदेश के बनारस, लखनऊ, कानपुर, मिर्जापुर, एवं कई हिस्सों में कुछ दिनों से जारी गरमी से परेशान लोगों को मिली राहत शनिवार देर रात अचानक से मौसम ने करवट ली और आंधी-तूफान के बाद हुई बारिश रात 2:50am से 4:10am तक बिजली गरजने के साथ-साथ तेज बारिश एवं बादलों की तड़कती धुन के साथ जोर दार बारिश से मौसम के तापमान में गिरावट आई है। फसलों को भी भारी नुकसान।गेहूं, मसूर, सरसों, चने की फसल को काफी नुकसान।
मौसम में आई बदलाव की वजह से तापमान में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम में हुई तब्दीली को लेकर मौसम विभाग कि माने तो उत्तर पश्चिम भारत में इस वक्त दो वेदर सिस्टम काम कर रेहे हैं, एक तरफ जहां दक्षिण से हवाएं उत्तर भारत की ओर आ रही हैं तो दूसरी तरफ पूरब से पश्चिम की ओर नमी भरी हवाएं चल रही हैं। जिस कारण उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में नमी बढ़ गई है और बढ़े हुए तापमान के बीच मौसम में यह बदलाव हुआ है। जिससे कई क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है आने वाले 5 से 6 दिनों तक पंजाब-हरियाणा पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तमाम इलाकों में इसी तरह से मौसम में बदलाव देखा जाएगा। कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक 8 अप्रैल के बाद उत्तर पश्चिम हिमालय में मौसम एक बार फिर से अंगड़ाई लेगा।
-महेश कुमार राय वाराणसी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *