आंवला, बरेली। जिला युवा कल्याण द्वारा ग्रामीण खेलकूद खुली प्रतियोगिता का आयोजन चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज गैनी में किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्रपाल गंगवार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का निर्देशन ब्लॉक पीटीआई रूपेंद्र सिंह ने किया। प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभागियों द्वारा शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी खेलकूद में किसी से कम नहीं है। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल कबड्डी के रोमांचक मैच देखने को मिले। राष्ट्रीय खिलाड़ी मुस्ताक ने कबड्डी में अपने दांवपेच से सभी को रोमांचित कर दिया। खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है युवा कल्याण विभाग की यह सराहनीय पहल है। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एनके सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। वॉलीबॉल में गैनी की पुरुष टीम प्रथम स्थान व महिला वर्ग में मानपुर की महिला टीम प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी में गैनी की टीम ने सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में कबड्डी में मानपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में रितिक चांदपुर याकूबपुर प्रथम रहे एवं दर्शन सिंह गैनी द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में शिवम सिंह भीकमपुर प्रथम रहे। अजय चौहान भीकमपुर द्वितीय रहे। 800 मीटर दौड़ में मानवेंद्र सिंह, गैनी प्रथम व संजय सिंह, चुरहा नवदिया द्वितीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में सचिन गैनी प्रथम व सुजीत सिंह भीकमपुर द्वितीय रहे। लंबी कूद में रोहित सिंह गैनी प्रथम व रजत सिंह गैनी द्वितीय रहे। ऊंची कूद में राजवीर मौर्य प्रथम व रजत सिंह, गैनी द्वितीय रहे। प्रतियोगिता में रूपेंद्र सिंह, प्रेमपाल, इरशाद हुसैन, मुनेंद्र चौहान, शैलेंद्र सिंह, सुमित गुप्ता, दीपक, अभिषेक पाराशर, रवि तोमर, अनुज प्रताप सिंह ने निर्णायक की भूमिका अदा की।।
– बरेली से कपिल यादव