फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। योगी सरकार ने कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च तक सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिया है। इसके बावजूद फतेहगंज पश्चिमी के कई प्राइवेट स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शनिवार को स्कूल खोलें। कस्बे के चिटौली रोड स्थित सेंट अल्फ़ोनसा, कस्बा स्थित लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल, बल्लिया स्थित हरिति पब्लिक स्कूल समेत कई संचालकों ने स्कूल खोले। इसके साथ ही दुनका क्षेत्र में दर्जनों स्कूलों में शनिवार को पढ़ाई हुई। हालांकि ने स्कूलों में भी बच्चों की संख्या काफी कम रही क्योंकि अखबार, सोशल मीडिया व टेलीविजन के माध्यम से अवकाश की सूचना मिलने के बाद तमाम अभिभावकों अपने बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा। लेकिन जो स्कूल खुले थे। बीईओ ने प्राइवेट संचालकों पर कार्रवाई का करने की बात कही तब इसके बाद ही संचालकों ने करीब एक बजे के बाद विद्यालय बंद किए।।
– बरेली से कपिल यादव