15 तक समस्याओं का समाधान नहीं किया तो यूनियन करेगी आर पार के आंदोलन की घोषणा

*प्रशासन के नकारात्मक रवैया के चलते ग्रामीण चौकीदारों को नहीं हो रहा मुनादी भत्ते का भुगतान-का. विनोद
*ग्रामीण चौकीदारों समेत लाखों लोगों को कर्मचारी घोषित ना करके सरकार उनसे बेगारी करवा रही है सरकार
*श्रम कानूनों में बदलाव कर मुनाफाखोरी कंपनियों के लूटने के रास्ते खोल रही है सरकार
*रामनिवास टिटोली प्रधान और भगत सिंह बने जिला सचिव
हरियाणा/रोहतक- जिला प्रशासन के नकारात्मक रवैया के चलते ग्रामीण चौकीदारों को मुनादी भत्ते का भुगतान नहीं हो रहा है। जिला सम्मेलन में लिया आंदोलन तेज करने का निर्णय। जिला सम्मेलन में सर्वसम्मति से रामनिवास टिटोली को प्रधान और भगत सिंह को जिला सचिव चुना गया।
स्थानीय मानसरोवर पार्क में आयोजित हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा सीटू के जिला सम्मेलन की अध्यक्षता निवर्तमान प्रधान भगत सिंह और श्रीकृष्ण ने की।
सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए सीटू जिला सह सचिव कामरेड विनोद ने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में पिछले 39 वर्षों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा पहुंच चुकी है। मौजूदा भाजपा सरकार बेरोजगारी का समाधान करने की बजाय श्रम कानूनों में बदलाव कर देश की श्रम शक्ति को मुनाफाखोरी कंपनियों के हवाले लूटने के रास्ते खुल रही है। प्रदेश में ग्रामीण चौकीदारों समेत लाखों लोगों को कर्मचारी घोषित ना करके सरकार उनसे बेगारी करवा रही है।
दूसरी ओर इन ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए देश में नागरिकता के बहाने से विभाजनकारी और सांप्रदायिक एजेंडा जनता पर लादा जा रहा है। हमें सरकार की इन कुचालों को विफल बनाते हुए जनता की व्यापक एकता बनाकर जनपक्षीय नीतियों के लिए बड़ा आंदोलन विकसित करना होगा।
निवर्तमान जिला सचिव धर्मबीर किलोई ने गत 2 वर्षों की रिपोर्ट रखते हुए कहा कि हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा मुनादी भत्ते, मासिक मानदेय और अन्य सामाजिक मसलों को लेकर जिले में लगातार सक्रिय है परंतु जिला सरकार और जिला प्रशासन ग्रामीण चौकीदारों के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाए हुए हैं, जिसके चलते उनकी बदहाली बढ़ रही है।
इस अवसर पर जिला प्रधान निवर्तमान जिला प्रधान भगत सिंह ने पिछले 2 वर्ष की वित्त रिपोर्ट रखी, जिसे जिलेभर से आए ग्रामीण चौकीदारों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
सम्मेलन में रामनिवास टिटोली को जिला प्रधान, भगत सिंह को जिला सचिव, संजय को जिला कोषाध्यक्ष, धर्मबीर किलोई और श्रीकृष्ण सांगाहेडा को जिला उपप्रधान, श्रीओम और कृष्ण ककराना को जिला सह सचिव, राज सिंह भैंसरू, रविंदर कारोर, धर्मवीर कुलताना, राजेश बनियानी, गुलाब धामड, जियालाल खरक को कमेटी सदस्य समेत 17 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया।
नवनिर्वाचित जिला प्रधान रामनिवास टिटोली ने कहा कि पिछले 5 साल से बकाया पड़े मुनादी भत्ते और गांव में मृत्यु का रिकॉर्ड बनाने के एवज में मिलने वाले भत्ते को लेकर यूनियन ने गत 3 मार्च को प्रदर्शन कर डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा था और उन्होंने एक सप्ताह में ग्रामीण चौकीदारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि अगर 15 मार्च तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन आर पार के आंदोलन की घोषणा करेगी।

– रोहतक से हर्षित सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *