बिहार/मझौलिया- अजित विश्वास मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालसरैया में विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टिप्स दिए गए। आरबीएसके टीम टू के डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह, डॉ चंदेश्वर ठाकुर ने विद्यालय के 108 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें 10 बच्चों को रेफर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया और एम जे के हॉस्पिटल बेतिया किया गया। स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को हेल्थ कार्ड दिया गया। जिसमें नाक, कान व आंखों की जांच की गई । विद्यालय के निदेशक मलएन्द्र विश्वास ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए हरी सब्जियों, फलों का नियमित सेवन करें और जंक फूड से परहेज करें। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मुहम्मद आलम, मुक्तिनाथ चौबे, विनीत कुमार शिक्षिका पूजा कुमारी, रीता कुमारी उपस्थित रही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट