एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया नव निर्माण पुलिस चौकी का उद्घाटन

वाराणसी/चोलापुर –क्षेत्र के गोसाईंपुर पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। चोलापुर क्षेत्र पुराने पुलिस चौकी में शुमार गोसाईपुर पुलिस चौकी काफी पुरानी हो चुकी थी जिससे वहाँ के कर्मचारियों के साथ साथ आने वाले फरियादियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश और क्षेत्र वासियों से नए पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया। आज से नए भवन में फरियादियों की फरियाद सुनी जाएगी।
कप्तान ने बताया कि यहां पर चौकी अंतर्गत लगभग 19 गांव है और मौजूदा पुलिसकर्मियों की संख्या पुलिस चौकी पर जो कम है उसको जल्द ही पूरा किया जाएगा ताकि हर एक गांव की सुरक्षा पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा सके जिससे कि क्षेत्र के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और बताये कि गांव के गुटबाजी मे न पड़े, पुलिस को गलत सुचना न दे, पुलिस कि आप लोग करें मदद, स्थानीय थानो पर आप कि बातो को न सुना जाये तो आये मेरे पास, पुलिस से अपनी बात बताने मे डरे नहीं, बच्चो को पढ़ाने मे दे ध्यान,लड़ाई झगड़ा से स्वयं और अपने बच्चो को बचाये इसी मे आप का और समाज का है विकास लड़कियो के शिक्षा पर बिशेष ध्यान दे, साथ ही साथ प्रभाकर चौधरी ने यह भी बताया कि जल्द ही निर्माण हो रहे सिंधोरा थाने का भी उद्घाटन किया जाएगा तत्पश्चात उन्होंने चौकी पर वृक्षारोपण भी किया उनके साथ मौजूद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह व सीओ पिंडरा अनिल राय थानाध्यक्ष चोलापुर हरी नारायण पटेल चौकी इंचार्ज गोसाईपुर मुन्नी लाल कन्नौजिया व आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे
वहां पर मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान ने कप्तान साहब को अवगत कराया कि इस मॉडल चौकी को रिपोर्टिंग चौकी घोषित किया जाए जिससे कि यहां के ग्राम वासियों को और सुविधा मिल सके। वहां पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह ,पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश सिंह, वर्तमान ब्लाक प्रमुख संतोष पटेल, ग्राम प्रधान गोसाईपुर सर्वेश मिश्रा,गुरुवट ग्राम प्रधान अशोक सिंह, ग्राम प्रधान सर्वेश मिश्र ,धर्मेंद्र रघुवंशी, हुकुम सिंह, राजापुर ग्राम प्रधान मोहन मिश्रा,बसाव ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, नेहिया प्रधान पति रामजी सिंह,संदीप सिंह,राजेंद्र प्रसाद मौर्य , त्रिभुवन ,परदेस नारायण चौबे, कन्हैया यादव ,खरपतू,आदि सम्मानित ग्राम वासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।

-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *