रोहनिया/वाराणसी-शनिवार को दोपहर में महिला स्वरोजगार समिति द्वारा आयोजित विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया ।सम्मेलन में मुख्य अतिथि मिड डे मील से जुड़ी प्रतिष्ठित संस्था अक्षय पात्र के एडवाइजरी बोर्ड के सम्मानित सदस्य और अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर्स के संगठन अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन के अध्यक्ष डॉक्टर राज भयानी तथा विशिष्ट अतिथि रेखा चौहान व एडीओ पंचायत सुनील सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को महिला स्वरोजगार समिति की संथापक रेखा चौहान द्वारा अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रदीप कुमार काला उप महाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी तथा संचालन मनीष सिंह ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन किशन सोनकर ने किया। सम्मेलन में आराजी लाइंस,काशी विद्यापीठ तथा सेवापुरी ब्लाक के कुल 1200 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व किशोर-किशोरियों ने भाग लिया।तथा अनेक प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वस्थ रहना अनिवार्य है इसके लिए हमें दैनिक कार्यों में से थोड़ा सा समय निकाल कर अपने स्वास्थ्य के ऊपर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। तथा साथ में वाराणसी को टीवी मुक्त करने के लिए संकल्प के साथ उपस्थित महिलाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए संकल्पित किया। तथा विशिष्ट अतिथि रेखा चौहान ने आए हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति विस्तारपूर्वक जानकारी दिया और स्वस्थ रहने का उपाय भी बताया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से सुशील तिवारी, मनीष सिंह, दल्लू यादव, कैलाश यादव, प्रमोद ,अभिषेक, अमित, अंकिता, प्रीति ,अनिता, रत्ना, पूनम ,विनोद ,अनिल, बृजेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल