टीबी रोगी खोज अभियान टीम को जिला जेल के 1678 कैदियों में से 112 कैदियों में मिले टीवी के लक्षण

सहारनपुर – टीबी रोगी खोज अभियान टीम को जिला जेल के 1678 कैदियों में से 112 कैदियों में टीवी के लक्षण मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश और प्रदेश को 2025 में टीवी मुक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में चल रहे 10 दिवसीय टीबी रोगी खोज अभियान के अंतर्गत जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतिम दिन जिला टीवी विभाग के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला, अशोक पवार एवं अभिषेक यादव के नेतृत्व में एवं जिला सहारनपुर जेल के अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा, जेलर राजेश पांडे, जेल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉक्टर मो० नासिर खान डॉक्टर, प्रवीण पुंडीर एवं जेल फार्मासिस्ट राकेश तिवारी के सहयोग एवं 3-3 सदस्यों की चार आशा-आंगनवाड़ी टीम के माध्यम से जेल के प्रत्येक बैरक के कुल 1678 कैदियों में से 112 लोगों में टीवी के लक्षण पाए गए।
पुरुष जेल में 1577 कैदियों में से 90 कैदी, महिला जेल में 71 कैदियों में से 11 कैदी महिला और किशोर जेल में 30 कैदियों में से 11 कैदियों में टीबी के लक्षण पाए गए।
इन सभी कैदियों को बलगम की जांच हेतु आज जिला क्षय रोग केंद्र विशेषज्ञ एल टी श्री गौरी शंकर एवम् अभिषेक वर्मा द्वारा की जाएगी।

-अमिताभ कुनाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *