कोंच(जालौन)योगी सरकार की एक साल पूर्ण होने पर यहां तहसील प्रांगढ़ नें तहसील स्तरीय मेला का आयोजन किया गया जिसमें कई बिभागों ने अपने अपने स्टाल लगाकर अपने बिभाग की शासन द्वारा संचालित होने बाली योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध करायी इस तहसील स्तरीय मेले में समाज कल्याण बिभाग बाल बिकास परियोजना बिभाग पंचायत उधोग केंद्र उधान बिभाग श्रम बिभाग जल संसाधन बिभाग मलेरिया बिभाग कुष्ठ निवारण कार्यक्रम मत्स्य बिभाग स्वास्थ्य बिभाग और आपूर्ति कार्यालय द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर एवं बिभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आये हुये लोगों को जानकारियां देकर लाभ लिये कहा इस अवसर पर सी डी पी ओ बंदना वर्मा ए आर ओ रामस्वरूप प्रजापति महावीर शरण गुप्ता जिलेदार नरेंद्र प्रकाश त्रपाठी बिनय शर्मा आदर्श शुक्ला रामनारायण मोहित प्रभाकर शिव दयाल पाण्डेय मोहन मंजू गोस्वामी संपत स्नेहलता प्रभा निरंजन राधा वासी गायत्री देवी मुन्नी देवी सुधीर कुमार राम वहादुर रबि शंकर निरंजन पुष्पेन्द्र त्रपाठी अमन कुमार ममता निरंजन मीरा देवी सीमा बेगम शिवि राठौर सहित कई बिभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन