सीतापुर-प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बन रहे सामुदायिक भवन में मानक विहीन सामग्री प्रयोग की जा रही है इसका खुलासा उस समय हुआ जब विधायक ज्ञान तिवारी ने सीडीओ डीके तिवारी के साथ सकरन ब्लाक स्थित ग्राम किरतापुर में बन रहे सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया गया 20 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन में जहां पीली ईट का प्रयोग किया जा रहा है वही मसाला भी मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है इसके साथ ही विम व सरिया का भी उपयोग गुणवत्तापरक नहीं हो रहा है। सीडीओ ने इसे काफी गंभीरता से लिया और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि वह स्वयं सामुदायिक भवन की जांच करें ठेकेदार को नोटिस जारी करें वह अन्य अग्रिम कठोरतम कार्रवाई प्रस्तावित करें मालूम हो दो दिन पहले ही विधायक ज्ञान तिवारी से क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि किरतापुर गांव में बन रहे सामुदायिक भवन में मानक विहीन सामग्री प्रयोग की जा रही है प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बनाए जा रहे इस सामुदायिक भवन का उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराए जाने को लेकर है जिले में 144 गांव इसको लेकर चिन्हित किए गए हैं जहां यह कार्य किए जा रहे हैं लेकिन इन कामों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है शासन की मंशा के अनुरूप यह भवन गुणवत्ता विहीन बनाए जा रहे हैं शिकायत मिलने के बाद विधायक ज्ञान तिवारी ने सीडीओ डी के तिवारी के साथ इस निर्मित हो रहे भवन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भवन में गुणवत्ता विहीन सामग्री प्रयोग की जा रही है इस पर विधायक ज्ञान तिवारी ने कड़ी नाराजगी जताई विधायक ने कहा शासन व प्रशासन की स्पष्ट मंशा है कि जो भी भवन निर्माण कार्य किए जाएं उन्हें उच्च क्वालिटी की एवं मानक अनुसार सामग्री प्रयोग में लाई जाए लेकिन इसमें लापरवाही बरती जा रही है उन्होंने कहा शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किए जा रहे हैं यह गंभीर मामला है वह इस को लेकर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिंह से मिलेंगे और इसकी शिकायत दर्ज करेंगे विधायक ने कहा प्रधानमंत्री ने प्रदेश के 4 जिलों को चिन्हित किया है इन जिलों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव को चिन्हित कर वहां विकास कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन अधिकारी व ठेकेदार मिलकर इन कार्यों में लापरवाही बरत रहे यह गंभीर मामला है विधायक ने सीडीओ से कहा कि वह सकरन विकासखंड में बन रहे तीनों सामुदायिक भवनों की जांच करें इसके साथ ही जिले के अन्य 141 गांव में इस योजना के तहत हो रहे कार्यों की टीम बनाकर जांच कराएं जिससे कि गांव में शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य हो सके। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार, रामस्वरूप भार्गव, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा सलिल सेठ, शिबू प्रधान, रामनरेश मिश्रा सहित ग्रामीण मौजूद थे।
-सुशील पांडे,सीतापुर