झांसी। ब्लॉक संसाधन केन्द्र बबीना में खण्ड शिक्षाधिकारी ब्रम्हणारायन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें नवीन सत्र प्रारम्भ होने पर आवश्यक तैयारी शुरू करने का आह्वान किया गया। स्कूल चलो अभियान का खाका तैयार किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए रैली को सफल बनाने की रूप-रेखा बनी। संकल्प हमारा टूटे न, कोई भी बच्चा छूटे न जैसे नारे तैयार कर ड्रम की व्यवस्था के लिए कहा। इस बीच ब्लॉक के शुरू हो चुके इंग्लिश मीडियम स्कूल की जानकारी दी गयी। इस दौरान को-ऑपरेटिव सभापति संजीव तिवारी, शिक्षक संघ के प्रवक्ता अब्दुल नोमान, ब्लॉक अध्यक्ष नितिन चौरसिया, एनपीआरसी राजीव वर्मा, एबीआरसी राहुल त्यागी, मुन्ना पिपरैया, अमित कुमार स्वर्णकार, जयप्रकाश, छवि वर्मा, अक़ील बेग, शरीफ उद्दीन, रजनीशराम आदि मौजूद रहे।
-उदय नारायण, झांसी