भूमि विवाद में मौके पर पहुंचकर करें समस्या का निस्तारण: जिलाधिकारी

झाँसी। थाना क्षेत्रवार रोड किनारे व ग्राम सभा की जमीन पर अथवा सार्वजनिक भूमि पर निर्माणाधीन धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर सूची तैयार की जाए, ताकि उनकी डिजिटल डायरी तैयार हो सके। सार्वजनिक भूमि पर स्थित धार्मिक स्थल पर कोई निवास नहीं करेगा। यह तुरंत सुनिश्चित कर लिया जाए। थाने पर आगंतुक रजिस्टर तैयार किया जाए, जो भी आए, उसका विवरण उसमें अंकित हो। कस्बे के थानों में थाना दिवस पर ईओ भी प्रतिभाग करेंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए बड़ागांव में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस मौके पर चिरगांव थाने में भी समस्याएं सुनी और निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने श्रावस्ती मॉडल के तहत निस्तारित शिकायतों की क्रास चेकिंग की। उन्होंने कहा कि निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट होना चाहिए। उन्होंने लेखपाल से कहा कि अनेकों प्रकरण हैं, जिसमें न्यायालय के आदेश पारित किए गए हैं। ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। भूमि विवाद में मौके पर पहुंचकर समस्या निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश है कि सार्वजनिक भूमि पर धार्मिक स्थल का निर्माण नहीं होना चाहिए। यदि होगा तो उसे ध्वस्त कर दिया जाए। उन्होंने लेखपाल व पुलिस अधिकारियों से ऐसे स्थलों की जांच करने के निर्देश दिए। यदि वहां लाउडस्पीकर आदि लगा है तो मालूम करें कि उसकी अनुमति हैं वहां। धार्मिक स्थल की भूमि और उसका क्या प्रयोग है, सभी सूचनाएं संवेदनशील होकर एकत्र कर लें, ताकि धार्मिक स्थलों की क्षेत्रवार डिजीटल डायरी बनाई जा सके।

उन्होंने लेखपालों से गेहंू खरीद शुरू होने पर किसानों को खसरे निर्गत करने के आदेश दिए। ताकि उन्हें अपना गेहूं बेचने में परेशानी न हो। थाना बड़ागांव में सुनील रिछारिया, चिरगांव थाने में श्रीमती राम देवी आदि ने अपनी समस्याएं बताई। जिन्हें तत्काल निस्तारित करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए। इस मौके पर एसएसपी विनोद कुमार सिंह, एसडीएम सदर अनुनय झा, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, एसओ बड़ागांव प्रवीण कुमार, एसओ चिरगांव आरके सिंह आदि के अलावा कानूनगो व लेखपाल भी मौजूद रहे।
-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *