एसएसपीजी मण्डलीय चिकित्सालय के टेली मेडिसिन सेन्टर को उसके उद्देश्य के अनुरूप प्रभावी बनायें- कमिश्नर

वाराणसी-कमिश्नर ने दिया मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने का निर्देश

वाराणसी- कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने आम जनमानस को उनकी जरूरत के अनुसार बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राथमिकता मुहैया कराये जाने पर जोर देते हुए कहॉ कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होने श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय के टेली मेडिसिन सेन्टर द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग से आवश्यकतानुसार वरिष्ठ चिकित्सको से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त न किये जाने तथा गत् एक सप्ताह में कोई परामर्श प्राप्त न करने के साथ ही रोगी एवं रोग के संबंध में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से वरिष्ठ चिकित्सक से परामर्श प्राप्त किया गया आदि संबंधी कोई अभिलेख उपलब्ध न होने पर आश्चर्य जताया तथा सेन्टर के औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगायी। जरूरत पड़ने पर परामर्श हेतु सरसुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सको से वीडियोकान्फ्रेसिंग से सम्पर्क किये जाने के दौरान जूनियर डाक्टर को ही उपलब्ध होने की जानकारी पर कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से सवाल किया कि जब वहॉ के वरिष्ठ चिकित्सक अथवा प्रोफेसर उपलब्ध नही होते, तो इस संबंध में वहॉ के प्रशासन से सम्पर्क क्यो नही किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बगली झाकने लगे। कमिश्नर ने टेली मेडिसिन सेन्टर को शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी बनाये जाने हेतु सरसुन्दर लाल चिकित्सालय प्रशासन से वार्ता कर व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही श्री शिवप्रसाद मण्डलीय चिकित्सालय के चिकित्सको को भी इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया। ताकि आवश्यकता चिकित्सा के दौरान आवश्यकता पड़ने पर वे वरिष्ठ चिकित्सको से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर रोगी का बेहत्तर इलाज सुनिश्चित कर सके। इसके लिये उन्होने अलग से रोगी रजिस्टर बनाये जाने का भी निर्देश दिया।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल शनिवार को कबीरचौरा स्थित मण्डलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने नर्सो सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों को रोगियो एवं उनके परिजनों के साथ फ्रेडली व्यवहार सुनिश्चित कराये जाने पर जोर देते हुए, इसके लिये कर्मियों की काउसलिंग किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होने मरीजो एवं उनके परिजनों से अच्छा व्यवहार करने के साथ ही अस्पताल में अच्छा सफाई व्यवस्था करने वाले नर्सो एवं स्वीपरो को प्रोत्साहित किये जाने हेतु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने का भी निर्देश दिया। आकस्मिक वार्ड मे निरीक्षण के दौरान चोक पड़े शौचालय एवं दीवारो पर सीलन देख कमिश्नर ने चोक शौचालय को ठीक कराने के साथ ही एक ही कक्ष परिसर में बने महिला/पुरूष शौचालयो को डिजाइन कर अलग-अलग कराये जाने का निर्देश दिया। अस्पताल के सीवरेंज सिस्टम को चोक होने की जानकारी पर उन्होने नगर आयुक्त को सीवरेंज सिस्टम को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान डायरिया वार्ड में वर्न मरीजों को देख उन्होने वर्न वार्ड में शिफ्ट किये जाने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में एक-दो जगह खूले सीवर को तुरन्त ढकवाने का निर्देश दिया। अस्पताल के मर्चरी की एक सप्ताह से विद्युत कटने के कारण आ रही परेशानी की जानकारी पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए आज ही मर्चरी का विद्युत कनेक्शन कराये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान मर्चरी में उपलब्ध दो फ्रीजर के अलावा एक अतिरिक्त डीप फ्रीजर की आवश्यकता बताये जाने पर कमिश्नर ने शीघ्र ही एक डीप फ्रीजर उपलब्ध कराये जाने का भरोसा दिया। आयुष वार्ड के होमियोपैथ में दवाओं की कमी की जानकारी पर शीघ्र उन्होने दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने की भी भरोसा दिया। वार्डो के बाहर एवं वार्डो के अन्दर मरीजो एवं मरीजो के परिजनों को बैठने हेतु स्टील बेंच अथवा स्टूल की आवश्यकता बताये जाने पर कमिश्नर ने उसकी डिजाइन उपलब्ध कराये जाने का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए नगर आयुक्त को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जनसामान्य को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने के बाबत आवश्यकतानुसार बुनियादी जरूरत एवं अस्पताल में किसी भी प्रकार की कमी की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराये जाने का निर्देश देते हुए कहॉ कि बुनियादी जरूरत शीघ्र पूरा कराया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने आकस्मिक कक्ष में भर्ती एवं इलाज करा रहे बिहार के बक्सर निवासी रामजी पाठक, मेडिसिन वार्ड में भर्ती बड़ी पियरी निवासी मो0सलीम एवं एक सप्ताह से भर्ती हबीबपुरा निवासी राजकुमार विश्वकर्मा से उनका कुशलक्षेंम पूछते हुए उपलब्ध कराये जा रहे चिकित्सा सुविधा की भी जानकारी की। पूछा बाहर से दवा तो नही ली और डाक्टर दिन में कितने बार देखने आते है। मरीजो के सकारात्मक जबाब से कमिश्नर संतुष्ट दिखे। अस्पताल में गत् छः माह से भर्ती एवं पुरी तरह स्वस्थ हो चुके कर्नाटक निवासी केस्टोफर को डिस्चार्ज किये जाने का निर्देश दिया। वार्ड की नर्स द्वारा केस्टोफर के संबंध में बताया गया कि वे ठीक हो गये है, लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज नही होना चाहते। किन्तु जब कमिश्नर ने स्वयं केस्टोफर से वार्ता की, तो उसने डिस्चार्ज होने की इच्छा जतायी।
निरीक्षण के दौरान बार-बार दवाओं की कमी एवं अन्य आवश्यकताओं के बाबत पूछे जाने के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा दवाओं की प्रर्याप्त उपलब्धता बताये जाने के दौरान ही मौके पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों द्वारा कतिपय इमरजेंसी मेडिसिन की कमी बताये जाने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगायी। उन्होने कमियों को शीघ्र दूर किये जाने की हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डा0नितिन बंसल, श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 प्रसन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0बी0एन0श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *