बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे के मोहल्ला नौगवां में काफी लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद पर दो पक्षो की शिकायत पर जांच करने के लिए शनिवार को एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण करने के बाद जांच के कानूनगो व लेखपाल को आदेश दिया। इस मामले में जल्द से जल्द निस्तारण कर कार्रवाई करने को कहा। जानकारी के अनुसार मोहल्ला नौगवां की गीता रानी पत्नी धर्मपाल का वीरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश से काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इस मौके पर हल्का लेखपाल, एसआई संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।।
– बरेली से कपिल यादव