संस्कृत विभाग में संचालित दो दिवसीय प्रतियोगिताएं हुईं संपन्न

शब्द शक्ति केवल संस्कृत भाषा में ही नहीं अपितु सभी भाषाओं में होती है-प्रो. भारतेंदु पांडेय

हरियाणा/रोहतक- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के संस्कृत विभाग में संचालित दो दिवसीय प्रतियोगिताएं आज संपन्न हो गई। समापन अवसर पर संस्कृत विभाग में एक विस्तारित व्याख्यान का भी आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. भारतेंदु पांडेय, संस्कृत विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय रहे।
प्रो. भारतेंदु पांडेय ने संस्कृत साहित्य शास्त्र के लब्ध प्रतिष्ठित आचार्यद्वय मम्मट एवं विश्वनाथ की दृष्टि में शब्द शक्ति विषय पर अपना उद्बोधन दिया। अपने व्याख्यान में प्रो. भारतेंदु ने काव्य शास्त्र एवं साहित्य दर्पण में वर्णित अभिधा, लक्षणा एवं व्यंजना शब्द शक्तियों का बेहद सरल, लौकिक उदाहरणों के माध्यम से सुगम भाषा में रहस्य उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि शब्द शक्ति केवल संस्कृत भाषा में ही नहीं अपितु सभी भाषाओं में होती है। मम्मट द्वारा शब्द शक्ति की अपेक्षा शब्द व्यापार इस शब्द का प्रयोग किया गया है इस पर भी प्रो. पांडेय ने जानकारी दी। व्याख्यान के अंत में छात्रों ने अपनी जिज्ञासा रखी, जिनका समाधान भी प्रो. पांडे द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों की घोषणा की गई। संस्कृत साहित्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम सायण को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें एमए द्वितीय वर्ष के छात्र अनुमिका, रोशनी, प्रियंवदा, रोहित आदि थे। द्वितीय स्थान टीम पाणिनि एवं तृतीय स्थान टीम कालिदास को मिला।
श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में सोनम, सोनू एवं प्रियंका प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में इंदू, सोनम एवं प्रदीप को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. सुरेंद्र कुमार, अध्यक्ष संस्कृत विभाग ने छात्रों की यशस्विता की कामना करते हुए विजेता छात्रों को बधाई दी तथा सभी छात्रों को निरंतर परिश्रम करने एवं सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रवि प्रभात ने किया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सुनीता सैनी रही तथा डा. श्रीभगवान एवं डॉ. सुषमा नारा ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस अवसर पर डा. जितेंद्र, हेमंत, कुलदीप, राजेश, सत्यवान, कृष्ण व मनीष आदि समेत सभी विभागीय छात्र उपस्थित रहे।

– रोहतक से हर्षित सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *