कटिहार/बिहार- स्थानीय इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों के मध्य गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर हमारा संविधान और हम बिषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता किया। चयनित छात्रों के मध्य हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय कुमार प्रसाद ने बच्चों को शब्द कोष की महिमा की व्याख्या देते हुए कहा कि शब्द ज्ञान को बढ़ाने में इस छोटी सी पुस्तिका का अहम योगदान रहता है, शब्द है तो वाक्य बनेगें और यही वाक्य आपकी अभिव्यक्ति बनेगी। शब्द के बिना वाक्य अधूरा होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट मो0 हसन ने मुस्कान फाउंडेशन को परिभाषित करते हुए बोले कि हँसी और मुस्कुराहट में बस कुछ अंतर है पर मुस्कुराहट सभी को मोहित करता है और हँसी शायद सही समय न हो तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक बिनेश कुमार, विद्यालय के शिक्षिका सुल्ताना जी सहित सभी अन्य शिक्षक ने सम्बोधित किया। मुस्कान फाउंडेशन के द्वारा ये 19वीं पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन था।
अजय कुमार प्रसाद, कटिहार, बिहार