सीतापुर-बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे गांजरी इलाके के काशीपुर मल्लापुर में जिलाधिकारी सीतापुर ने बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना।कटान रोको संघर्ष समिति के कार्यक्रम में वह शामिल हुई।उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि इस गाँजरी इलाके को बाढ़ जैसी त्रासदी से बचाने के लिये शासन से पूरी हर संभव मदद के लिए प्रयास करुँगी।इस अवसर पर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी,उप जिलाधिकारी , तथा कई प्रशाशनिक अधिकारी व सम्मानित लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
-सुशील पांडेय,सीतापुर