शीलापट्ट पर कालिख पोतकर ग्राम प्रधान का नाम हटाने के मामले में नाराज प्रधान संघ ने सौंपा ज्ञापन

*कंपोजिट विद्यालय के शिलान्यास बोर्ड में ग्राम प्रधान का नाम हटाने का मामला

*नाराज प्रधानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके कार्रवाई की मांग रखी

वाराणसी- आराजी लाइन विकासखंड के ढढोरपुर में बुधवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के द्वारा कंपोजिट विद्यालय वाराणसी के उद्घाटन समारोह में लगे शीलापट्ट पर अंकित ग्राम प्रधान संतोष कुमार वर्मा के नाम को बीएसए, बीईओ के निर्देशानुसार कालिख लगाकर छुपाया गया जिसका प्रधान संघ ने विरोध किया तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को सीडीओ और डीएम को ज्ञापन सौंपाकर अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी और चेतावनी दिया है कि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होगी तो प्रधान संघ बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। डीएम कौशल राज शर्मा ने ठोश कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान संतोष वर्मा ग्राम प्रधान धढोरपुर, गोपाल यादव, अमलेश पटेल, अशोक सिंह, ललित यादव, श्यामसुंदर राजभर, श्री प्रकाश यादव, गौरी शंकर, पारस राजभर, देवेंद्र पटेल आदि कई गांवों के प्रधान गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *