बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा व उपजिलाधिकारी मीरगंज राजेश चंद्र ने गुरुवार को ब्लाक के सभागार में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को 150 कंबल वितरण किये। क्षेत्र के गांव टिटौली, सतुइया पट्टी, अग्रास, औंध, खरसैनी, मनकरी, कुरतरा के गरीब लोगों को कंबल बितरित किये गये। इस कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर गरीब असहाय लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष के भाव दिखे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, अजय सक्सेना, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, संतोष शर्मा, मंजू कोरी तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी,सीओ मीरगंज जगमोहन बुडौला ,ईओ आलोक कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार, कानूनगो लेखपाल एवं थाना प्रभारी चंद्रकिरण का स्टाफ मौजूद थे।
भारतीय किसान यूनियन ने कंबल वितरण प्रक्रिया की पारदर्शिता पर उठाए सवाल कंबल वितरण प्रक्रिया को भाकियू ने पूर्णतय: पक्षपातयुक्त बताया। चर्चा रही कि एक फोर व्हीलर में पांच कंबल डालते हुए एक व्यक्ति को भाकियू कार्यकर्ताओं ने देख लिया और फिर वह भड़क उठे, उन्होंने एसडीएम मीरगंज से अपनी शिकायत दर्ज कराई और उन्हें कुछ लोगों की सूची भी सौंपी जिनके लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने कंबल की मांग की।
भाकियू के जिला सचिव महिपाल सिंह गुर्जर का कहना है कि कंबल वितरण प्रक्रिया पूरी तरह से पक्षपाती थी, कई अपात्र लोगों को कंबल वितरित किए गए जबकि अनेक पात्र लोग मौके पर मौजूद होने के बावजूद भी कंबल पाने से वंचित रह गये। दो कट्टे भरकर कंबल मौजूद होने पर भी कई लोगों को खाली वापस लौटाया गया।
एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के 150 व नगर पंचायत के 60, कुल मिलाकर 210 लोगों को कंबल वितरण किया जाना था किंतु कम्युनिकेशन गैप की वजह से नगर पंचायत के लोग कंबल वितरण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए जिस कारण 60 कंबल ईओ आलोक वर्मा की सुपुर्दगी में नगर पंचायत के गरीब एवं पात्र लोगों को वितरण हेतु दे दिये गए हैं। कंबल वितरण के लिए पूर्व में ही लेखपालों के माध्यम से सूची तैयार करा ली गई थी और उनको कंबल वितरित किए गए। भाकियू वाले लोग उन लोगों को कंबल देने के लिए कह रहे थे जिनके नाम सूची में नहीं थे इसलिए उनके द्वारा सौंपी गई सूची लेकर जांच कराई जा रही है, जांच में पात्र पाए जाने पर उन लोगों को भी लेखपाल के माध्यम से घर पर कंबल पहुंचा दिए जाएंगे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट