बीएचयू कैम्पस के पास गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा: गैस रिसाव होने से मचा हड़कंप

मीरजापुर- देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी पर गुरुवार की भोर में गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गैस टैंकर पलटने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर के अंदर फंसे घायल चालक को बाहर निकलवाकर इलाज के लिए भेजा, वही फायर ब्रिगेड सहित रेस्क्यू टीम को सूचना दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी पर गुरुवार की भोर में भारत पेट्रोलियम गैस का एक टैंकर कोहरा होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए घाटी के नीचे पलट गया। घटना में टैंकर चालक घायल हो गया, जिसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। गुरुवार की रात्रि में टैंकर लेकर चालक कोलकाता से गोंडा जा रहा था। जैसे ही टैंकर चालक बरकछा घाटी पर पहुंचा की कोहरा होने से अनियंत्रित होकर घाटी के नीचे पलट गई। सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने घटना कि सुचना पर पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची बरकछा पुलिस ने ट्रक चालक नसीम पुत्र अब्दुल जब्बार उम्र 35 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ को ट्रक केबिन से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घाटी के नीचे टैंकर पलटने से काफी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा, किसी प्रकार की अनहोनी घटना ने हो, इसके लिए पुलिस ने आवागमन पर रोक लगा दिया, वहीं आस-पास के लोगों को दूर रहने को कहा। गैस के रिसाव को रोकने के लिए पुलिस ने प्रयागराज से इंडियन आयल की रेस्क्यू की टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची रेस्क्यू की टीम ने रिसाव को रोकने के लिए प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक गैस का रिसाव नहीं रोक पाये। खबर लिखे जाने तक टैंकर को घाटी के नीचे से नहीं निकाला जा सका था। वही
देर शाम तक रूट को थोड़ा-थोड़ा करके चालू कराया गया है, वहीं टैंकर से रिसाव बंद नहीं हो पाया है। रिसाव बंद होने के बाद ही टैंकर को सीधा कराके बाहर निकाला जाएगा।

रिपोर्टर:-बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *