वाराणसी /अदलहाट- मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना अंतर्गत समदपुर गांव के रहने वाले पप्पू गुप्ता गैस खत्म होने पर ध्रुवी इंडेन गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर आज सुबह 10:00 बजे लेकर आए थे गैस लीकेज होने पर पप्पू गुप्ता ने एजेंसी में कंप्लेंट किया जिसे ठीक करने के लिए एजेंसी से मकैनिक रिंकू 28 वर्ष नामक युवक आया और सिलेंडर चेक करने के दौरान उसने सिलेंडर से गैस निकालकर माचिस की तीली जला दिया गैस सिलेंडर लीकेज होने से पहले ही कमरे में गैस फैल गया था मगर रिंकू को इसकी महक नहीं लगा तीली जलाते ही कमरे में आग लग गया जहां मौजूद पूरे परिवार के 7 सदस्य मकैनिक सहित झुलस गए जिसमें मंजू गुप्ता पत्नी पप्पू गुप्ता, रिका 18 वर्ष , प्रीति 17 वर्ष, सुनीता 16 वर्ष ,काजल 7 वर्ष, दिव्या 8 वर्ष ,पड़ोसी आशीष गुप्ता 16 वर्ष झुलस गए आनन फानन में क्षेत्रीय लोगों की मदद से सभी को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है कटडीहा गांव निवासी मकैनिक रिंकू 28 वर्ष गंभीर अवस्था में जलने के कारण उसे सरकारी हॉस्पिटल जमालपुर रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय