*न्यायालय के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी बिलग्राम पर छेड़खानी सहित कई धाराओं में शिक्षिका ने दर्ज कराया मुकदमा
*शिक्षका ने लगाया खंड शिक्षा अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप
*पीड़िता ने बताया खंड शिक्षा अधिकारी करते थे 20 परसेंट कमीशन की मांग
*कमीशन नहीं देने पर कार्यवाही करने की देते थे धमकी
हरदोई – मामला बिलग्राम कोतवाली के अंतर्गत शिक्षा विभाग का है जहां पर एक शिक्षिका कागजात चेक कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर गयीं थी पीड़िता ने बताया की बीईओ ने पहले गाली गलौज की उसके बाद में हाथ पकड़कर जोर जबरदस्ती करने लगा, किसी तरह मैं हाथ छुड़ाकर वहां से भागने में कामयाब हुई।जिसके बाद तमाम अधिकारियों के चक्कर लगाए।औऱ न्याय की।मांग की परंतु कुछ हासिल ना हुआ। और हर जगह से निराश होकर लौटना पड़ा। जिसके बाद न्यायालय की शरण ली। और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया वही बिलग्राम पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है अब देखने वाली बात यह होगी इस मामले में क्या निकल कर सामने आता है बाहरहाल पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
– हरदोई से आशीष सिंह