सीडीओ हरदोई ने किया पोषण पुनर्वास का औचक निरीक्षण:20 बेड के सापेक्ष दो ही बच्चे मिले भर्ती

*डॉक्टर के अनुपस्थित मिलने पर जताई नाराजगी

हरदोई – मुख्य विकास अधिकारी हरदोई निधि गुप्ता वत्स द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन0आर0सी0) का आकस्मिक निरीक्षण किया एन0आर0सी0 की कुल क्षमता 20 बेड के सापेक्ष है वही 2 बच्चे ही भर्ती पाये गये, जबकि 18 बेड खाली थे। मुख्य विकास अधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि कुपोषण के खात्में के लिए आंगनवाड़ी के साथ आशा और ए0एन0एम0 भी अपने क्षेत्रों में प्रचार करें। अति कुपोषित श्रेणी में चिन्हित बच्चों के अभिभावकों को एन0आर0सी0 के बारे में जानकारी दें और बच्चों को पोषित बनाये जाने हेतु भर्ती कराने हेतु प्रेरित करें एन0आर0सी0 पर उपलब्ध आक्सीजन सिलेण्डर का संचालन कराकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा देखा गया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0एस0पी0 गौतम को एन0आर0सी0 पर तैनात समस्त स्टाफ को आक्सीजन सिलेण्डर के संचालन हेतु साप्ताहिक प्रशिक्षण हेतु निदेर्शित किया स्टोर और किचन के निरीक्षण में खाद्य सामग्री खुली रखी मिली इस पर नाराजगी जाहिर की तथा केयर टेयर गीता को हिदायत दी की बच्चों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री ब्राण्डेड प्रयुक्त की जाये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तैनात स्टाफ से बच्चों की दी जाने वाली औषधियों, डाइट चार्ट एवं अभिभावकों की काउन्सिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी और कहा उन्हें पोषण के संबंध में विस्तार से अवगत कराया जाये। चिकित्सा अधिकारी डा0 महेन्द्र प्रताप अनुपस्थित पाये गये। इससे पूर्व में वह माह अगस्त,2019, सितम्बर,2019, अक्टूबर एवं नवम्बर,2019 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये थे। मुख्य विकास अधिकारी चिकित्सा अधिकारी डा0 महेन्द्र प्रताप का स्पष्टीकरण प्राप्त कर यथोचित कार्यवाही के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिये।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *