शाहजहांपुर-पुवायां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रतनपुर कुंडरा मे रहने वाले विरेंद्र सिंह बीते मंगलवार को पुर्णागिरी मेले गए थे। उसकी पत्नी और बच्चे घर पर अकेले थे। पीड़िता ने बताया आज गांव का ही रहने वाला शख्स सुखदेव उसको कन्या भोज खिलाने के बहाने कहकर वह अपने घर ले गया जहाँ पर पहले से ही दो तांत्रिक मौजूद थे घर के अंदर बने एक कमरे में मुस्कान को ले जाया गया जहां पर हवन किया जा रहा था उसको हवन के पास बैठाला गया और पूजा पाठ शुरू कर दिया गया तभी वहां पर मौजूद सभी लोग जमीन मे गड़े खजाने की बात करने लगे इसी हवन के पास ही चाकू और गढासा भी रखा हुआ था ये सब देखकर बच्ची बच्ची रोने लगी बीच बच्ची के रोने पर तांत्रिकों ने बच्ची को जान से मार देने की धमकी देनें लगे इसी दौरान बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पीछे से आये बालक ने लडकी के परिजनों को इस घटना के विषय में बताया घटना की बात सुनकर परिजनों में हडकंप मच गया और इस घटना की जानकारी से गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई ग्रामीणों और परिजानो ने बचाई बच्ची की जान अगर 5 मिनट ना पहुंचती माँ और ग्रामीण तो चढ़ जाती बच्ची मासूम की बली।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा