शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण निष्ठा का हुआ शुभारंभ

वाराणसी/पिंडरा- परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को नवीनतम जानकारी से अपडेट करने तथा शिक्षा में नवाचार व बेहतर लर्निंग आउटकम के लिए मानव विकास संसाधन मंत्रालय व एनसीईआरटी के सहयोग से 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को पिंडरा विकास खण्ड के बीआरसी मंगारी के सभागार में हुआ।
निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहाकि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी सार्थक होगी जब इमानदारी से इसका प्रयोग कक्षाकक्ष में करें। तभी छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम चरण के तहत विकास खण्ड के 150 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में स्टेट रिसोर्स पर्सन डॉ कुँवर पंकज सिंह, पर्सन रागिनी सिंह, आभा , मिथिलेश, रविकिरण व अखिलेश रहे।
प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व वंदना से हुआ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *