आजमगढ़- आजमगढ़ में हार्ट अटैक की समस्याओं की बढ़ती हुई दरों को लेकर वाराणसी के प्रसिद्ध डॉक्टर मोहित सक्सेना द्वारा आजमगढ़ के एक होटल में कान्फ्रेंस किया गया । आपको बता दें कि डॉक्टर मोहित सक्सेना वाराणसी के शुभम हॉस्पिटल के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट है जिन्होंने आज आजमगढ़ के डॉक्टरों के साथ एक कान्फ्रेंस की और जानकारी दी कि कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक का शिकार होने की दर बढ़ रही है । साथ ही यह भी बताया कि हार्ड अटैक की समस्या किन कारण से नई उम्र के लोगों में जादा हो रही है । इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि हार्ट अटैक से ग्रसित होने वाले लोगों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच हो गई है ज्यादातर लोग जो हार्टअटैक के शिकार हो रहे हैं वह 30 से 40 वर्ष के बीच के हैं इस पर डॉ मोहित में विस्तार से जानकारी दी और बताया अब कुछ ऐसी दवाएं उपलब्ध हो चुकी हैं जिनसे हार्ट अटैक से होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है ।
इस कार्यक्रम के अंत में आईएमए के जिलाअध्यक्ष डॉक्टर डी पी राय ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले आजमगढ़ ब्रह्मस्थान स्थित डॉ आसिफ के हॉस्पिटल को एक जच्चा बच्चा की मौत होने के बाद प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया था । जिसको अब हाईकोर्ट द्वारा राहत मिल गई है और हॉस्पिटल पूर्व की भांति से संचालित होगा साथ ही आजमगढ़ के जिला प्रशासन से भी यह मांग की है कि अब डॉक्टर आसिफ को उनका नर्सिंग होम चलाने दिया जाए और उन्हें जरूरी सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए ।
रिपोर्ट :- राकेश वर्मा आजमगढ़