*दो सौ कम्बल वृद्धा, विधवा,विकलांग में हुए वितरित
वाराणसी/सेवापुरी- सेवा करना हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है जिसको लेकर हम सभी अपना धर्म निभाते हैं। मजदूरों विधवाओं बुजुर्गों दिव्यांगों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर होता है। इनकी लड़ाई अंतिम दम तक करूँगा। उक्त बातें स्वर्गीय डॉक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्र के स्मृति में आयोजित कंबल वितरण समारोह जंसा थाना क्षेत्र के हरिहर पुर बाबू जगन प्रसाद बैजनाथ संस्कृत महाविद्यालय में मजदूरों विधवाओं बुजुर्गों दिव्यांगों को कम्बल वितरित करते हुए मुख्य अतिथि सुजीत सिंह डॉक्टर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी ने अपने सम्बोधन में व्यक्त किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि हम लोग सदैव गरीबो के कल्याण का कार्य करते है। हमे मिलकर उनकी दर्द को बांटना है दो सौ दिव्यांगों, विधवा, विकलांगो बुजुर्गों को कम्बल वितरित कर विचार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि गरीबो की सेवा नियमित करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रसाद मिश्र, रमाकांत मिश्रा, समारू मिश्र, ग्राम प्रधान लाल बहादुर शास्त्री उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय