जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये धारा 144 लागू

चंदौली- खबर यूपी के चन्दौली जनपद से जहां जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये धारा 144 लागू है इसका उलंघन करनें वालो के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही आपको बतादे की नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलायी जा रही है चन्दौली पुलिस जनपद के सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें ना ही अफवाह फैलाये अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए चिन्हित किया जा रहा है, और उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी यदि कोई प्रतिकूल तथ्य किसी के भी संज्ञान में आता हैं तो तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा 112 नं0 पर तत्काल सूचना दें, तथा जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुलिस,प्रशासन का सहयोग करते हुए जनपद में शान्ति एवं सौहार्द कायम रखें।वही व्हाटसअप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यदि कोई ऐसा पोस्ट शेयर या फारवर्ड किया जाता है जिससे शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने,लोगो को उकसाने या भ्रांति फैलाने का उद्देश्य परिलक्षित होता हो, तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जाएगी एवं भविष्य में एनसीए (रासुका) की कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।
वही पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एवं एसपी ने बताया कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में धारा144 लागू किया गया है। 04 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने,किसी भी प्रकार की जुलूस करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी तथा थाना प्रभारी,थानाध्यक्ष को पर्याप्त पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण व गश्त करते हुए अराजकतत्वों पर नजर रखेगे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *