तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 5 की मौत: कई घायल

वाराणसी- रोहनियां थाना क्षेत्र के हरसोस गांव से महिलाओं और पुरुषों को मैजिक वाहन में लादकर मिर्जापुर मटर और मिर्चा तोड़ने के लिए जाते समय मैजिक वाहन पलटने से बड़ा हादसा हुआ इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है तथा सात गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनियां थाना क्षेत्र के हरसोश गांव शिव मैजिक गाड़ी संख्या यूपी 63 1310 करीब 35 की संख्या में खेतों में काम करने के लिए महिलाएं बच्चे और पुरुष मिर्जापुर मिर्च और मटर तोड़ने के लिए जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी बिजली के पोल में टकराकर पलट गई जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गया घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने आठ गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया घायलों को जक्खिनी सामुदायिक केंद्र पर भेजा गया वहीं इस घटना में घायल एक बुजुर्ग महिला और एक बच्चे ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया इस दुर्घटना में फूल कुमारी 65 बवाना 67 तथा आशीष 14 वर्ष का मौके पर ही मृत्यु हो गया गंभीर रूप से घायल बेबी, सुमन, उजाला, नीलम, प्रसिद्धि, जितना, बुकी और सरिता को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया इसके अलावा फूल पति देवी, कुमारी राधा, शारदा, मीरा, चंदा, अन्नू, सरोजा, सरिता, लालमणि, केवला, राजकुमारी, राजपति, मुन्नी, राहुल, शीला, सुमन को जक्खिनी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।।
वही हादसे की जानकारी होते ही जिलाधिकारी, एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह, एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी, सीओ सदर अभिषेक कुमार पाण्डेय तथा रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे।
मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर अनिल यादव नशे में धुत था घटना होने के बाद ड्राइवर मौका पाकर हुआ फरार वही पिकअप राजगढ़ का बताया जा रहा है जिसका मालिक का नाम लक्ष्मी शंकर के नाम से है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(कमलेश गुप्ता)वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *