शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के मिर्जापुर कस्बे में गैस पर खाना बनाते समय गैस लीक होने से घर मे आग लग गई। हादसे में मां-बेटे समेत 10 बर्षीय पौत्र आग में गंभीर से झुलस गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां चाचा-भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है।
परौर थाना क्षेत्र के जरौली कोठी निवासी कुलदीप मिर्जापुर कस्बे मे स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है और अपने माता-पिता व अन्य परीजनो के साथ मिर्जापुर कस्बे में एक मकान पर किराए पर ही रहते है। रविवार दोपहर कुलदीप की मां महारानी (50) गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। इस दौरान गैस लीक होने से रसोईघर में आग लगी गई और महारानी उस आग में घिर गई। चीखपुकार सुनकर बेटे कुलदीप(30) व पोता अनोमल (10) महारानी को बचाने दौड़ पड़े। महिला को बचाने के चक्कर मे यह दोनों लोग भी आग में घिर गए। आग लगी देख स्थानीय लोगो ने दमकल व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया और गंभीर रूप से झुलसे तीनो लोगो को बाहर निकाला। पुलिस ने तीनो को जरियनपुर अस्पताल भेज जहां डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिया और तीनो को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुलदीप व अनमोल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
अंकित कुमार शर्मा