नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए राष्ट्रीय ओलेमा काउंसिल के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

आजमगढ़- देर रात लोकसभा में पारित नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए राष्ट्रीय ओलेमा काउंसिल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गांधी प्रतिमा के सामने सांकेतिक विरोध जताते हुए मुंह पर काली पट्टी बांध मौन प्रदर्शन किया तथा बिल के विरोध में केंद्र सरकार को घेरा। इस अवसर पर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें भारत के संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकारों की रक्षा, नागरिकता संशोधन बिल के विरोध के नारे, गांधी हम शर्मिंदा है आदि नारे लिखे हुए थे। प्रदर्शन में शामिल काउंसिल प्रवक्ता तलहा रशादी ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में काला दिन है। भाजपा सरकार लोकसभा में संख्या बल के सहारे विरोध और संशोधन को अनसुना करते हुए 12:00 बजे रात में काला बिल पास कर दिया है। जबकि दुनिया के सबसे बड़े लोग भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *