झांसी – भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में सरकारी तंत्र में छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए 4 मांगों को लेकर जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में अपरजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा l
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांग है कि 1. पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने 1988 में नौजवानों को 18 वर्ष की उम्र होने पर मतदान का अधिकार दिया थाl तो उसी प्रकार अब चुनाव लड़ने की आयु 22 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की जाएl जिससे देश की बागडोर युवाओं के हाथ में आ जाए l 2. जिस प्रकार महिला कमीशन,SC/ST कमीशन, मानव अधिकार कमीशन हर शहर में है l इसी प्रकार छात्रों की समस्याओं के लिए छात्राधिकार कमीशन या छात्र न्यायालय होना चाहिए l 3. देश के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराए जाने चाहिए l जिससे छात्रों को राजनीति में आने का मौका मिले एवं अपनी बात को पूर्ण रुप से कहने का अवसर मिल सके l 4. अब हमारा देश युवा देश है और हमारे देश में युवाओं की संख्या बाकी देशों से कहीं ज्यादा है l यदि सरकार अपनी विफलताओं के कारण एक प्रमुख वर्ग को रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रही हैl तो बेरोजगार युवाओं को अपनी तमाम मौलिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान होना चाहिएl
NSUI कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन 9-10 अप्रैल को जयपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन करेगा l इस अधिवेशन में देशभर के तमाम छात्र भाग लेंगे l ज्ञापन देते समय मनोज कुमार, रोहित रंजन प्रांजल अग्रवाल, अमन शर्मा, प्रशांत सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
-उदय नारायण, झांसी