Breaking News

पुलिस ने पकड़ी बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- पुलिस ने पकड़ी अवैध देसी शराब ट्रक चालक गिरफ्तार। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली की एक ट्रक शराब लेकर आ रहा है उसी सूचना के आधार पर एसआई संजय सिंह पुलिस लाइन में की गई प्रेस वार्ता में एसपीआरए संसार सिंह ने वताया की थाना प्रभारी चंद्र किरण दरोगा संजय सिंह कॉन्स्टेबल सतेन्द्र चौधरी वरुण यादव चालक सुरेंद्र के के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग करने लगे उसी दौरान एक ट्रक आता दिखाई दिया उसे रोकने के लिए पुलिस उसे हाथ दिया तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर ठिरिया के तल के पास पकड़ लिया ड्राइवर को ट्रक से उतारकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम विनोद शाह पुत्र गणेश शाह ग्राम मजनू थाना फुल्ली डूमर अमरपुर जिला बांका विहार और हाल पता 62 नेहरू कालोनी सेक्टर 53 पलसौरा जिला चंडीगड़ बताया कि वह चंडीगढ़ से ट्रक में आलू भरकर सुल्तानपुर लखनऊ के पास जा रहा है उसके पास आलू की बिल्टी भी है। पुलिस ने शक के आधार पर आलू हटाकर अंदर देखा तो उसमें आलू के नीचे शराब की पेटियां भरी हुई थी।पुलिस ने तुरंत चालक को गिरफ्तार कर ट्रक सहित थाने ले आए। ट्रक से पेटी उतार कर गिनती की तो उसमें 801 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने आबकारी इंस्पेक्टर को सूचना कर बुलाया और अधिकारियों को जानकारी दी ।आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *