निशुल्क ड्रेस व बैग वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कन्दवा (चन्दौली)-बरहनी विकास खंड क्षेत्र के चिरईगांव स्थित लालमनी देवी बालिका विद्यालय प्रांगण में गुरूवार को निःशुल्क ड्रेस व बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र सिंह ने कक्षा 6 में पढ़ने के लिए आयीं 60 नवागत छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस व बैग वितरित किया । मुख्य अतिथि ने छात्राओं को मन लगाकर मेहनत से पढ़ने की नसीहत दी। ड्रेस व बैग पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप लालमनी देवी बालिका विद्यालय व प्रधानाध्यापिका डाक्टर सुनीता सिंह नरवन के सुदूर क्षेत्र में निःशुल्क बालिका शिक्षा के लिए सतत प्रयत्नशील हैं जो काफी सराहनीय है । बच्चे पढ़ लिख कर देश का भविष्य बने इसके लिए विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा निःशुल्क ड्रेस , निःशुल्क पुस्तक , बैग और निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है । जो महंगाई के इस दौर में काबिले तारीफ है ।उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर और पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की सीख दी। प्रधानाध्यापिका सुनीता सिंह ने विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास और चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख किया। इस अवसर पर डाक्टर संजय सिंह , अंशुमोहन उपाध्याय , प्रिया पांडेय, सविता सिंह , सुनीता मौर्या , मधुबाला सिंह , सबीना ,उदय नारायण सिंह , संजय यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

-सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *