चंदौली – खबर चन्दौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र से जहा संदिग्ध अवस्था मे पेड़ पर फंदे से लटकता युवती की शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
बतादे की यह मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के अमौली गाँव का है जहाँ आम के पेड़ पर फंदे से लटकता एक लड़की शव मिलने से आस पास में सनसनी फैल गयी। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। शव को पेड़ पर लटकता देख ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तत्काल सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रमीणों के मदद से शव को नीचे उतरवाकर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले के बारे में एडीशनल एसपी से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक युवती का फंदे से लटकता हुआ शव मिला है युवती की पहचान हो गई है युवती इशहुल गांव के रामाधार बिन्द की लड़की है अपने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर युवती का शव फन्दे पर झूलता मिला है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
रंधा सिंह चन्दौली