भदोही। तरक्की सिर्फ सपने देखने से नही कड़ी परिश्रम, उच्च शिक्षा, समय का सदुपयोग व लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित करने से प्राप्त होती है। जिसको लेकर आज के युवा गम्भीर नही है।यह समाज व देश हित में शुभ संकेत नही है। उक्त बातें नगर के प्रमुख युवा कालीन निर्यातक शादाब हुसैन गोल्डी ने एक विशेष वार्ता के दौरान कही। श्री अंसारी ने कहा कि समय का मोल जिसने नही समझा उसके जीवन में खुशहाली संभव नही है। चाहे छात्र जीवन हो या व्यवसाय समय का सदुपयोग व अनुशासन बेहद अहम है। कहा कि आज टेकनोलाजी के दौर में इंसान चांद तक पहुंच गया लेकिन ऐसे भी इंसान है जो दुसरो के आगे हाथ फैलाने को विवश है इसके पिछे का सिर्फ यही कारण है कि वह इंसान समय का सदुपयोग नही कर सका।युवा कालीन निर्यातक ने कहां कि आज हर क्षेत्र में प्रतिष्पर्धा है ऐसे में समय का मोल व अनुशासन के बल पर ही हर क्षेत्र में बने रहना संभव है। उन्होंने कहा कि खास कर विद्यार्थी जीवन में पढने वाले छात्र समय का मोल अवश्य समझे। अनुशासित रहे छात्र जीवन में शिक्षा के साथ खेल व आहार भी आवश्यक है लेकिन सब का समय निर्धारित होना चाहिए।जिस छात्र ने समय का मोल समझा वह आज देश के महत्वपूर्ण पदो पर रह कर देश की सेवा कर रहा है। श्री अंसारी ने कहा की हर बच्चे व बड़ो में प्रतिभा छीपी होती है आवश्यकता उसे परखने व निखारने की होती है चाहे बच्चे हो या बड़े जिस क्षेत्र में रुची हो दिल व मन लगा कर कार्य करें कामयाबी कदम चूमेगी। कहा समय के मोल व अनुशासन के प्रति जन जागरुकता चलाया जायेगा।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी
अनुशासन व समय के सदुपयोग से ही तरक्की संभव : शादाब हुसैन गोल्डी
