वाराणसी- बड़ागाँव क्षेत्र के अखोड़ा गाँव मे स्वर्गीय गोपाल सिंह की स्मृति में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारों से बात करते हुए कहा गोविंदा काफी राक्षतात्मक स्थिति में दिखे गोविंदा ने बनारस को पूरे देश की आध्यात्मिक राजधानी बताया और कहा कि यहां आकर खुद को अच्छा महसूस कर रहा हूँ पत्रकारों ने जब महाराष्ट्र में बनी सरकार के विषय मे बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने भी कहा था कि सरकार बनाने के जो भी प्रयास हो रहे है वे इक्कीस तारीख के बाद ही उसमे कुछ नया होगा और और हुआ भी वही फ़िल्म स्टार ने नए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि पुरी उम्मीद है कोई जनता की उम्मीदों पर खरे उतरँगे साथ ही वे कला के क्षेत्र में काम कर रहे है कलाकारों को सम्मान देने की बात भी कही ।
*बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खान पान के लिये सरकार दे नकद धनराशि:-नरसिंह यादव*
बड़ागाँव क्षेत्र के अखोड़ा गाँव मे गोपाल सिंह की स्मृति में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में आये प्रख्यात पहलवान नरसिंह यादव ने AV News से बातचीत में बताया कि एक समय था कि बनारस पहलवानो का गढ़ हुआ करता था लेकिन धीरे स्थितियां बदल गयी लेकिन इस तरह के कुश्ती के गाँवो में वृहद आयोजन नए खिलाड़ियों के लिये वरदान है इससे उनका उत्साहवर्धन होगा नरसिंह ने कहा कि कुश्ती के उत्साहवर्धन के लिये आवश्यक है सरकार इसमें पहलवानो के प्रदर्शन को वेहतर करने के लिये उन्हें मैट की भी सुविधा प्रदान करे साथ ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के लिये उन्हें नगद राशि भी इनाम दे जिससे उनका उत्साहवर्धन हो और वे अपनी खान पान के खर्च के लिये अपने परिजनों पर पूरी तरह निर्भर न रहे क्योकि कुश्ती एक महंगा खेल है और इसने खान ओआन का अपना एक अलग ही महत्व है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)पिंडरा वाराणसी