चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहां मुख्यालय स्थित विकास भवन के मीटिंग हॉल में किसान गोष्ठी का आयोजन जिला अधिकारी चन्दौली नवनीत चहल के नेतृत्व में हुआ जिसमे चन्दौली के सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव समेत कई छोटे-बड़े अधिकारी ने भाग लिया वही तहसील से आये सभी ग्राम के किसान भी पहुंचे किसानों ने बारी-बारी अपनी समस्या को जिला अधिकारी के समक्ष रखा जिस पर जिलाधिकारी नवनीत चहल ने जल्द से जल्द ही सारी समस्या को निपटाने का आश्वासन दिया वहीं कार्य में गड़बड़ी पाने पर इससे संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई साथ है किसानों को भी निर्देश दिया कि कोई भी किसान पराली नहीं जलाएगा क्योंकि दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिले पर्यावरण से के दुष्प्रभाव से प्रभावित है पराली जलाने पर निगरानी रखने के लिए टीम भी गठित की गई है क्यो की किसान यदि पराली जलाते पकड़ा जाएगा तो जुर्माना समेत उचित कार्यवाही की जाएगी वही सभा में किसान यूनियन के नेता राधेश्याम ने उन्नाव में हुए किसानों पर पुलिस की लाठीचार्ज से काफी नाराजगी दाखिल की और सरकार को अपने गीतों के शुरो से घेरा और कहा कि किसान ना हो तो सरकार नही होती अरे देश के नेता या सैनिक किसी प्रकार का अनाज खाता है तो वह किसानी के द्वारा ही पैदा होता है जिसपर सरकार के इशारे पर जमकर लाठीचार्ज हुई जिसकी हम लोग खुले दिल से गलत मानते हैं।
रंधा सिंह चन्दौली