*बहेड़ी में ग्रामीणों से सुनीं उनकी समस्याएं
बरेली- प्रदेश के प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग एवं निर्यात प्रोत्साहन डा. नवनीत सहगल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब पात्रों तक पहुंचाने का प्रयास सरकारी अधिकारियों को स्वयं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह इंतजार नहीं करना चाहिए कि योजना के लाभ को प्राप्त करने के लिये लोग स्वयं सम्पर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य भी तय समय सीमा में तभी प्राप्त किया जा सकता है जब सरकारी तंत्र स्वयं पात्रों तक पहुंचने का प्रयास करें।
डा. सहगल ने आज बहेड़ी तहसील के गांव जवाहरपुर में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से योजनाओं का फीडबैक प्राप्त कर रहे थे। शासन द्वारा डा. सहगल को बरेली जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डा. सहगल ने चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों से विद्युत आपूर्ति, सिंचाई, स्वास्थ्य, मा. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मा. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, राशन वितरण सहित अन्य योजनाओं को लागू करने की जमानी वास्तविकताओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वह योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रों को सहयोग देकर योजनाओं को लागू करें। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से कहा कि ग्रामीणों के राशन कार्ड का सत्यापन स्वयं करें। इसी प्रकार शौचालय निर्माण के बाद उसके प्रयोग करने का स्थलीय निरीक्षण करें।
चौपाल में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि योजनाओं के लाभार्थियों के चयन के ब्यौरे में उन ग्रामीणों का विवरण भी दर्ज करें जो पात्रता की श्रेणी में नहीं आते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थालीय निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी बहेड़ी को निर्देशित किया कि विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों को बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाए और ग्रामीणों से स्वयं सम्पर्क कर उन्हे योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दें। चौपाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय भी मौजूद थे। बहेड़ी के विधायक श्री छत्रपाल सिंह गंगवार भी चौपाल में मौजूद थे और उन्होंने प्रमुख सचिव से कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व आज डा. सहगल ने जनपद के विकास कार्यो के निरीक्षण की शुरुआत इज्जतनगर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से की। उन्होंने सेतु निर्माण निगम के इंजीनियर तथा अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को प्रत्येक दशा में चालू वित्तीय वर्ष के अन्त तक आवश्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को तत्परता से पूर्ण करने में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरते।
डा. सहगल ने आज बहेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया और जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को योजना की धनराशि की अदायगी में हो रहे विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र में बड़े अक्षरों में बोर्ड पर लिखवाएं कि दवाएं निशुल्क दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों का ब्यौरा रखा जाए। योजनाओं के लाभार्थियों की पात्रता में निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
इससे पूर्व उन्होंने देवरनिया थाने का निरीक्षण किया और थाने के बाहर मौजूद शिकायतकर्ताओं से स्वयं उनकी समस्याओं को सुना और सीओ को समुचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इससे पूर्व डा. सहगल ने भोजीपुरा खण्ड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया और ओडीएफ के आंकड़े सही नहीं पाए जाने की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर को चेक करने के साथ ही एडीओ कोआपरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। मनरेगा की स्थिति तथा वित्त आयोग द्वारा निर्गत धनराशि को उपयोग न करने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
डा. सहगल मझौआ गंगापुर गांव में गौ आश्रय स्थल भी पहुंचे और वहां उन्होंने गायों को दिए जाने वाले चारे की गुणवत्ता देखी और कहा कि चोकर मिलाने का अनुपात ठीक रखा जाए। वहां पर उन्होंने साघन सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया और वहां उपलबध खाद की बोरियों का रजिस्टर में दर्ज संख्या का मिलान किया। इसमें गड़बड़ी पर उन्होंने सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने मझौआ गंगापुर के इंगलिश मीडियम मांडल प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल का भी निरीक्षण किया। मिझौआ गंगापुर के समीप स्थित एक गन्ना क्रय केन्द्र का भी निरीक्षण किया और अपने सामने गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली तुलवायी ।
प्रमुख सचिव आज सुबह अचानक प्राथमिक विद्यालय घंघोरा घंघोरी पहुंचे और वहां बच्चों से एमडीएम से लेकर पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों के पास पुरानी किताबें पाए जाने तथा एमडीएम में बच्चों को दूध के स्थान पर चाय पिलाने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्कूल परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर में गड़बड़ी पाए जाने की जांच के निर्देश के साथ ही उन्होंने मार्निंग स्नैक्स वितरित करने के आंकड़ों में कमी होने पर भी नारजगी व्यक्त की और कार्यकत्री के खिलाफ भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ से कहा कि वे स्वयं इस प्रकरण को देखें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रमुख सचिव के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट