आजमगढ़- सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश,नोडल अधिकारी रंजन कुमार की अध्यक्षता में तहसील बूढ़नपुर के सभागार में सम्पूूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 139 मामले आये, जिसमे से 09 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 130 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 90, पुलिस के 20, विकास के 15 तथा अन्य के 14 मामले शामिल हैं। प्रार्थी चिन्टू यादव पुत्र श्यामलाल यादव, ग्राम बौड़रा लछिरामपुर परगना अतरौलिया तहसील बूढ़नपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि चकमार्ग 323,333 व ग्राम बौड़रा लछिरामपुर परगना अतरौलिया तहसील बूढ़नपुर में मकान व पेड़ लगाकर ग्राम प्रधान जगदीश यादव ग्राम पंचायत बौड़रा लछिरामपुर द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है तथा उस पर आरसीसी बनी है उसके बावजूद भी अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नही है, पूरे गाॅव के आने-जाने का आम रास्ता है। इनके अतिक्रमण से आवागमन बाधित हो गया है तथा नाली पर अतिक्रमण से खेत में पानी ले जाने का संकट पैदा हो गया है। जिस पर नोडल अधिकारी ने एसडीएम बूढ़नपुर को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। प्रार्थी कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 डाॅ0 जगदीश सिंह, लहरपार परगना कौड़िया विकास खण्ड कोयलसा तहसील बूढ़नपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी के घर के बगल में 11000 वोल्ट की लाइन बनाकर नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर ग्राम सभा में विद्युत सप्लाई किये जाने हेतु धनराशि आवंटित कर स्टीमेट तैयार कर कार्य कराये जाने हेतु धनराशि संबंधित विभाग को आवंटित कर दिया गया। विभाग द्वारा लगभग तीन वर्ष पूर्व पोल एवं तार डालकर छोड़ दिया गया, नया ट्रांसफार्मर स्थापित नही किया गया। वर्तमान की स्थिति यह है कि पोल गिर रहे हैं एवं पोल पर लगे तार चोरी हो रहे हैं, विभाग से पूछे जाने पर कोई स्पष्ट उत्तर नही दिया जा रहा है। जिस पर नोडल अधिकारी ने एसडीएम बूढ़नपुर को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
प्रार्थी ताड़बिन्द पाण्डेय पुत्र रामजीत सा0 चुमकुनी, थाना कप्तानगंज, तहसील बूढ़नपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी द्वारा 07 जून 2004 को शिवमूरत पुत्र कल्पू निवासी ग्राम चुमकुनी से अपने सहन के सामने 7000 रू0 मे भूमि लिया था, जिसमें हनुमान पाण्डेय साक्षी हैं। उक्त भूमि में मेरा कब्जा है। किन्तु गाॅव के ही निवासी हनुमान पुत्र रामसूरत द्वारा अवैध ढ़ंग से अवरोध पैदा किया जा रहा हैं एवं मना करने पर मारपीट व झगड़ा फसाद कर रहे हैं। जिस पर नोडल अधिकारी ने एसडीएम बूढ़नपुर को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। नोडल अधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, एसडीएम बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़