बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें एसडीएम ईशान प्रताप सिंह,सीओ जगमोहन बुटोला ने फरियादियो की करीब दो दर्जन शिकायते सुनकर कुछ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया बाकी शिकायतो के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम रवाना कर दी।ज्यादातर शिकायते राजस्व विभाग की थी।
समाधान दिवस में मीरापुर निवासी नगरपंचायत फतेहगंज पश्चिमी कर्मी जगदीश शर्मा ने गांव के एक दबंग पर उनकी करीब दस बीघा जमीन हतियाने का आरोप लगाते हुए वताया की पिछले समाधान दिवस की शिकायत पर राजस्व टीम के द्वारा उनकी जमीन की पैमाइश करके गांव के ही दबंग के खेत से निकाली लेकिन उसने कब्जा नही छोड़ा बल्कि आरोप है कि कब्ज देने के बजाय मारपीट पर उतारू ही गया।रहपुरा जागीर निवासी ने भी गांव के ही व्यक्ति पर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया।कस्बा निवासी गुलाम हुसैन ने गांव सोरहा में स्तिथ अपनी दुकान पर एक दबंग के द्वारा कब्जा करने की शिकायत चौथी बार देने के बाबजूद दुकान से से कब्जा नही छोड़ा।वाकी शिकायतो के निस्तारण के लिए भी टीमे रवाना हो गयी।समाधान दिवस में थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी नायब तहसीलदार लेखपाल व हल्का इंचार्ज मौजूद थे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट