बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 34 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान वर वधू को शासन की तरफ से उपहार भी दिए गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 28 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न कराया गया। इसमें 06 मुस्लिम जोड़ों का मौलवी ने निकाह पढ़ाया तो पांच कुंड पर बैठे 28 जोड़ों का पंडित चिरंजी लाल शर्मा, दीपक पाठक, अंकित पाठक, नित्यानंद शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा निवासी गायत्री शक्तिपीठ महाराजपुरम आंवला ने वैदिक रीति रिवाज से फेरे दिलवाए। वहीँ जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इस्लाम वारिश ने निकाह सम्पन्न कराया।कार्यक्रम के खंड विकास अधिकारी आईएएस सुधीर कुमार ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब पात्र लोगों के लिए सामूहिक विवाह योजना चलाकर अच्छा कदम उठाया है। इसमें प्रत्येक जोड़े को 20 हजार रुपये का चेक व 10 हजार रुपये कीमत का कपड़ा, बर्तन दिया जाता है। कार्यक्रम में लवर्स डे ब्लाक प्रमुख पति सत्येंद्र यादव एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी व वर बधू पक्ष के लोग मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट