शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में बुधवार को शाहजहांपुर-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक सवारियां लेकर जा रहा तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में टेम्पो के अंदर बैठे बच्चों व महिलाओं समेत दस यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर रोजा से यात्रियों को लेकर जमुका की तरफ जा तेज रफ्तार रहा टेंपो रोजा थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग बने पुल से अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गया। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही राहगीरो व स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में फंसे घायलो को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे में गांव चंदापुर निवासी रामदेवी, जमालपुर निवासी पूनम उनकी डेढ़ साल की बेटी प्रिया, मैगलगंज निवासी बाबुराम, आईटीआई कॉलोनी निवासी सोनी व उनको दो बेटियां मोनी और सलोनी तथा हिना व माया समेत लगभग दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे में कम घायल यात्री दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना हो गए।
घायलो ने बताया कि टेम्पो में 15 से 20 सवारियां भरी थी और चालक टेम्पो को काफी तेज स्पीड से लेकर जा रहा था। यात्रियों द्वारा कई बार मना करने के बाबजूद चालक ने स्पीड कम नही की और जिसके चलते यह हादसा हो गया।
अंकित कुमार शर्मा