मझौलिया/बिहार – मझौलिया नानहोसती जगदीशपुर मुख्य मार्ग में बुधवार के दिन नशे में धुत बाइक सवार व्यक्ति के चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई । यह घटना अहवर कुडिया पंचायत के वार्ड नम्बर 13 के पोखरा टोला की है । सूचना मिलते ही मझौलिया थाना के अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर नशे में धुत बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है ।वही मृत बच्ची की माँ का रो रो कर बुरा हाल है । बताया जाता है कि बच्ची अपने रिश्तेदारी में आई थी । बाइक के चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक लड़की का नाम गुड़िया खातून बताया जा रहा है। जो कि पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना का दरियापुर आबिद मियां की पुत्री बताई जा रही है ।गुड़िया खातून महज कुछ घंटे पूर्व ही अपने मौसी के घर आई थी जो नशे के धुत बाइक चालक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बाइक ग्लैमर लाल रंग बिना नंबर का है।जो ग्रामीणों ने बाइक को घर के अंदर छिपा दिया है । जो बाइक चालक नौतन थाना क्षेत्र के बनवरा बाजार का यादोलाल साह के पुत्र विनय कुमार के रूप में हुई है ।वही मनिहारी के सुदामा सुदामा साह के पुत्र संदीप कुमार उर्फ ज्योति लाल कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ कर अपने कब्जे में ले रखा है । हालांकि घटना का सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।बता दे कि बाइक पर दो लोग सवार थे जिन्हें ग्रामीणों ने कब्जे में ले रखा है। समाचार प्रेषण तक मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट